{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मुख्यमंत्री शनिवार को डबोक आकर बांसवाड़ा जाएंगे

सुबह 9.10 बजे विशेष विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेंगे

 

उदयपुर, 1 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को उदयपुर संभाग के प्रवास पर रहेंगे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा शनिवार सुबह 9.10 बजे विशेष विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेंगे।

वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।

कॉलेज ग्राउण्ड बांसवाड़ा में आयोजित पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त जारी एवं किसान संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.20 बजे बांसवाड़ा से प्रस्थान कर 12.40 बजे सलूम्बर जिले के धोलागढ़ धाम पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

वहां से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर 1.50 बजे डबोक एयरपोर्ट आकर 1.55 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।