शीतला सप्तमी का पर्व उदयपुर में भी धूमधाम से मनाया
शीतला सप्तमी के अवसर पर मंदिर समिति की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गईं

उदयपुर 21 मार्च 2025 | देशभर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाने वाला शीतला सप्तमी का पर्व उदयपुर में भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
शहर के रंग निवास स्थित शीतला माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। महिलाओं ने शीतला माता की पूजा-अर्चना कर ठंडे पकवानों का भोग लगाया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने माता के जयकारों के साथ माहौल को भक्तिमय बना दिया। हिंदू धर्म में शीतला सप्तमी का विशेष महत्व है। इस दिन देवी शीतला की पूजा करने से रोग-शोक दूर होते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। परंपरा के अनुसार, इस दिन घरों में बासी और ठंडे भोजन का सेवन किया जाता है, जिसे एक दिन पहले ही तैयार किया जाता है।
शीतला सप्तमी के अवसर पर मंदिर समिति की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गईं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पंडाल, जल सेवा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर के अन्य मंदिरों में भी शीतला सप्तमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने कुंवारी कन्याओं को भोजन कराकर पुण्य अर्जित किया और व्रत-उपवास रखकर माता से आशीर्वाद प्राप्त किया।