×

ज़्यादा खतरनाक है कोरोना की दूसरी लहर

राज्य के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर कोटा बने हॉटस्पॉट  

 

दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक मरीजों की संख्या दोगुना, उदयपुर, जयपुर, कोटा, जोधपुर हॉटस्पॉट

पहली लहर के मुकाबले कोरोना महामारी की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है। राजस्थान के कई जिलों में मरीजों की संख्या और मौतों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। राजस्थान में उदयपुर, कोटा, जयपुर, जोधपुर हॉटस्पॉट राज्य बन चुके है। उदयपुर में संक्रमितों की संख्या में 7 गुना इजाफा हुआ है। और पहली लहर की तुलना में मौत के आंकड़े में 2-3 गुना का इजाफा हुआ है। 

दूसरी लहर में मरीज दिखने में पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहा है, लेकिन अंदर ही अंदर उसके फेफड़े संक्रमित हो रहे हैं। RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। कोरोना महामारी की जब पहली पीक सितंबर से शुरु हुई थी यदि हम 1-सितंबर-2020 से लेकर 31 दिसंबर तक का आंकड़ा देखे तो जब 100 लोगों की सेम्पल किए जाते थे तो संक्रमितो की संख्या 8 होती थी। 

इसके बाद ही जब 1-जनवरी-2021 से 14 मार्च का आंकड़ा देखे तो मरीजों की संख्या केवल 100 सैंपलिंग में से 2 लोग ही संक्रमित मिलते थे। वहीं जब कोरोना की दूसरी पीक जैसे ही शुरु हुई। 15 मार्च से लेकर 31 मार्च के आंकड़ो की बात करे तो धीरे-धीरे 100 सैंपलिंग में से 4 पॉजिटिव लोग मिले । इसके बाद ही जब 1-अप्रैल-2021 से 20-अप्रैल-2021 के आकड़े देखे तो 100 में से 19 लोग संक्रमित मिलने लगे। 

पहले पीक के मुकाबले दूसरे पीक में दोगुना नजर आई। दूसरे पीक आते ही 1-अप्रैल-2021 से 20-अप्रैल-2021 में मरीजो की संख्या दोगुनी बढ़ी है। अप्रैल महीना शुरू होते ही कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। 1 अप्रैल को उदयपुर में 123 संक्रमित सामने आए थे, 2 अप्रैल को 136, 3 अप्रैल को 128, 4 अप्रैल को 137, 5 अप्रैल को 198, 6 अप्रैल को 367, 7 अप्रैल को 410, 8 अप्रैल को 497, 9 अप्रैल को 360, 10 अप्रैल को 527, 11 अप्रैल को 864, 12 अप्रैल को 864, 13 अप्रैल को 729, 14 अप्रैल को 918, 15 अप्रैल को 711, 16 अप्रैल को 792, 17 अप्रैल को 783, 18 अप्रैल को 1001, 19 अप्रैल को 702 और अब यह आंकड़ा 20 अप्रैल को 932 पर पहुंच गया है। 

उदयपुर में 1 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 11 हजार 24 मरीज संक्रमित मिले है। 9 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज है। 8168 मरीज होमआइसोलेशन है। 191 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 883 मरीज हॉस्पिटल में एडमिट है।