×

उदयपुर समेत प्रदेश के आठ जिलों में बिजली गिरने की प्रबल सम्भावना

प्रदेश में उदयपुर समेत 21 जिलों में तेज़ हवा और हल्की मध्यम बारिश की भी सम्भावना

 

मौसम विभाग केंद्र जयपुर का तात्कालिक पूर्वानुमान

उदयपुर 13 जुलाई 2021। झीलों की नगरी उदयपुर समेत प्रदेश में इन दिनों उमस के साथ मानसून ने दस्तक देनी शुरू कर दी है।  लेकसिटी में दो दिनों से भारी उमस है लेकिन बादलो की मेहरबानी नहीं हुई है। मौसम विभाग की माने तो लेकसिटी में जल्द ही बादलो की मेहरबानी हो सकती है। वहीँ मौसम विभाग ने उदयपुर समेत कई जिलों में तेज़ हवा (30-40 किलोमीटर प्रति घंटा), आकाशीय बिजली गिरने और हल्की मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की है। 

मॉम्स विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार उदयपुर समेत करौली, दौसा, अजमेर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, जोधपुर,  बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, सिरोही, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश व तेज हवा (30-40 किलोमीटर प्रति घंटा)  चलने की संभावना है।

वहीँ मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उदयपुर करौली, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, पाली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली/ वज्रपात होने की प्रबल संभावना है।