{"vars":{"id": "74416:2859"}}

शोभागपुरा में कचरा डालने वालों पर लगेगा 5100 का जुर्माना

स्वच्छता की अनूठी पहल

 

उदयपुर 16 जनवरी 2025। उदयपुर नगर निगम सीमा में शामिल शोभागपुरा क्षेत्र इन दिनों गंदगी की समस्या से जूझ रहा है। खासतौर पर शोभागपुरा रोड पर स्थित स्कूल के बाहर लगातार कचरा डालने की समस्या बनी हुई है। कई बार क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा इसे रोकने के प्रयास किए गए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। 

गुरुवार को शोभागपुरा के सरपंच, उप सरपंच, और ग्रामीणों ने मिलकर स्वच्छता अभियान की नई शुरुआत की। उन्होंने स्कूल के बाहर फैले कचरे को साफ कर वहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत रंगोली और गुलाल से सजावट की। इसके साथ ही लोगों से अपील की कि इस स्थान पर कचरा न डालें ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति स्कूल के बाहर कचरा डालते हुए पाया गया, तो सीसीटीवी कैमरे की मदद से उसकी पहचान की जाएगी और 5100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। 

उल्लेखनीय है की स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कचरे की बदबू के कारण असुविधा होती है। इसके अलावा, राहगीरों को भी इस गंदगी से दिक्कत का सामना करना पड़ता है। 

ग्रामीणों ने बताया कि निगम और UDA के अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने आमजन से आग्रह किया है कि वे स्वच्छता का ध्यान रखें और इस क्षेत्र को गंदगी से मुक्त रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि लोग थोड़ा सा प्रयास करें तो बच्चों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। शोभागपुरा के लोगों की यह पहल स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में एक सकारात्मक संदेश है और उम्मीद है कि यह अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।