×

18 साल से अधिक उम्र वालों को 1 मई से लगेगा टीका

यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग में किया गया। 

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले केंद्र से गुजारिश की थी कि 24 से 45 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाना चाहिए, क्योंकि ये लोग अपने काम से घरों के बाहर रहते हैं।

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। अब 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग में किया गया। 

वहीं आपको बता दे कि पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई गई थी। इसके साथ ही 45 साल से ऊपर को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। और अब 18 से अधिक उम्र वालों को 1 मई से कोरोना का टीका शुरु हो जाएगा। 

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रही है। ऐसी जगहों पर संसाधनों को उन्नत करने के प्रयास तेज करने की आवश्यकता है। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले केंद्र से गुजारिश की थी कि 24 से 45 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाना चाहिए, क्योंकि ये लोग अपने काम से घरों के बाहर रहते हैं।