{"vars":{"id": "74416:2859"}}

खेरवाड़ा: नदी में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत

भैंस नदी के पार दिखाई दी, तो तीनों ने किनारे-किनारे चलकर पार जाने का प्रयास किया

 

उदयपुर 9 जून 2025। ज़िले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के लराठी गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में तीन सगे भाई-बहनों की नदी में डूबने से मौत हो गई। सोम नदी को पार करने के प्रयास में तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

थानाधिकारी दलपत सिंह ने जानकारी दी कि लराठी गांव के गवार फला निवासी दिनेश मीणा के तीन बच्चे 15 वर्षीय निरमा, 13 वर्षीय खुशबू और 11 वर्षीय कल्पेश सोमवार सुबह मृत अवस्था में नदी में तैरते हुए मिले।

तीनों रविवार शाम करीब छह बजे भैंस को ढूंढने नदी की ओर गए थे। भैंस नदी के पार दिखाई दी, तो तीनों ने किनारे-किनारे चलकर पार जाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। तीनों बच्चे अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे।

निरमा कक्षा दसवीं, खुशबू सातवीं और कल्पेश छठी कक्षा का छात्र था। बच्चों के देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सोमवार सुबह ग्रामीणों को नदी में बच्चों के शव तैरते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे से गांव में शोक का माहौल है और पूरे क्षेत्र में गम और संवेदना की लहर दौड़ गई है।