{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में रातभर अंधड़ और बारिश का कहर

कई इलाकों में नुकसान

 

उदयपुर 12 अप्रैल 2025। शहर और जिलेभर में शुक्रवार देर रात तेज अंधड़ और बारिश ने कहर बरपा दिया। रात 2 बजे के बाद शुरू हुई तेज हवाएं तूफानी रूप लेती नजर आईं। 

आसमान में कड़कती बिजलियों और तेज बारिश ने शहरवासियों को घरों में सहमा दिया। तेज हवा और बिजली गिरने के चलते आधी रात से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जो सुबह तक बहाल नहीं हो सकी।

बारिश और अंधड़ के चलते शहर के कुम्हारों का भट्टा चौराहे पर हाल ही में लगाया गया पुलिस केबिन उड़कर गिर गया। वहीं, कृषि विभाग कार्यालय के बाहर एक पेड़ गिरने से सड़क का एक हिस्सा बंद हो गया। 

घासा गांव में हनुमान जयंती के लिए लगाया गया टेंट का गेट भी गिर गया। तेज हवाओं से खेतों में कटी हुई फसलें भीग गईं, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। 

कई इलाकों में बिजली उपकरण खराब हो गए और सुबह तक अंधेरा पसरा रहा। शहर में जगह-जगह पेड़ और होर्डिंग्स के गिरने से नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं।