×

राजस्थान में कोरोेना के आज 4401 नए मामले, उदयपुर में फिर से लॉकडाउन जैसा नज़ारा

आज संक्रमण से 18 लोगों की मौत, राजस्थान में 500 से ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा में 

 
उदयपुर 527, जयपुर 657, जोधपुर 599, कोटा 599 केस मिले

राजस्थान में कोरोना ने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। राजस्थान में आज संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 9 जिलों में कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है। सरकार की ओर से सख्त कदम उठाने पर भी कोरोना की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। राजस्थान में सबसे ज्यादा 500 से ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा में मिली है। 

अलवर, अजमेर, डूंगरपुर, धौलपुर ऐसे जिले है जहां  पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से ज्यादा हैं। राज्य में कोरोना केसों के साथ-साथ एक्टिव केस का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं राजस्थान में आज उदयपुर में 4, जोधपुर में 5, बांसवाड़ा में 2, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, जालौर, झुंझुनूं, पाली और सिरोही में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। राजस्थान में  उदयपुर 527, जयपुर 657, जोधपुर 599, कोटा 599 केस मिले है।