×

प्रतापगढ़ - 28 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

नेशनल हाईवे पर दो बाइक में भिड़ंत

प्रतापगढ़, 28 मार्च। प्रतापगढ़ में बांसवाड़ा रोड पर दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन युवक घायल हो गए। हादसा गुरुवार रात को हुआ। एक युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो युवकों को उदयपुर रेफर कर दिया है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस और परिजनों ने बताया कि नारायण और मनीष अस्पताल कैंटीन से चाय पीकर अपने घर बांसवाड़ा रोड की तरफ जा रहे थे। तभी बांसवाड़ा रोड की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे वाटर वर्क्स निवासी अजीम (25) पुत्र सादा और फारूक (25) पुत्र एहसान मोहम्मद की बाइक से उनकी टक्कर हो गई।

हादसे के बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल मनीष ने आज सुबह दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक सवार अन्य तीन घायलों का उपचार चल रहा है। मनीष परिवार में सबसे छोटा था, मनीष होटल कैंटीन चलाकर अपने घर परिवार का जीवन बसर करता था, माता-पिता मजदूरी करते हैं।