×

राजसमंद-19 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-महामहिम राज्यपाल बुधवार को पीपलांत्री के दौरे पर  

राजसमंद 19 दिसंबर। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र बुधवार 20 दिसंबर को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार वे बुधवार को उदयपुर से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान कर सायं 3 बजकर 45 मिनट पर जिले के पीपलांत्री पहुंचेंगे।

यहाँ वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों एवं ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात 4 बजकर 15 मिनट पर पुनः उदयपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने महामहिम राज्यपाल के भ्रमण को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं।

News-मकानो का ताला तोडकर चोरी करने के आरोप मे दो अभियुक्त गिरफ्तार 

दिन के समय सुने मकानो का ताला तोडकर चोरी करने के आरोप मे 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर सोने, चांदी के आभूषण व रूपये बरामद किये गए। 
दरअसल 13 दिसंबर 2023 को प्रार्थी रामेश्वर लाल जाट दोपहर करीब 2.00 बजे से 2.30 बजे के बीच अपने घर पर ताला लगाकर प्रार्थी खेत पर अपने परिजनों के लिये चाय लेकर गया तथा वापस 4 बजे के आसपास अपने घर आया तो देखा की घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था और घर के अन्दर जाने पर घर के कमरे का ताला भी टुटा हुआ मिला तथा कमरे में रखी अलमारी और लोहे की 3 पेटियां सभी टुटी हुई मिली और कमरे में रखा सारा सामान व कपड़े बिखरे हुए मिले तथा अलमारी में रखे 73,000/- तिहत्तर हजार रूपये रोकड़ व सोने चांदी के आभूषण जिसमें 20 ग्राम वजनी सोने का टड्डा, 10 ग्राम वजनी सोने की चौन, 5 ग्राम वजनी सोने का मादलिया, 12.5 ग्राम वजनी सोने की नथ, 10 ग्राम वजनी सोने के मणिये, 250 ग्राम वजनी पायजब जोड़ी, 100 ग्राम वजनी छोटी पायजब जोड़ी उपरोक्त सभी आभूषण कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गये 

इसी दिन गोवर्धन लाल जाट निवासी दामोदरपुरा तहसील रेलमगरा करीब 11.00 के आसपास अपनी गाड़ी की सर्विस कराने के लिये अपने घर को लोक करके फतेहनगर गया तथा वापस शाम को 5.30 बजे के आसपास मैं प्रार्थी अपने घर आया और घर का दरवाजे का खोलकर अन्दर गया तो देखा कि कमरे व रसोईघर का ताला टुटा हुआ मिला और कमरे में रखी तीनों अलमारीयां व लोहे की एक पेटी टुटी हुई मिली और कमरे में रखा सारा सामान व कपड़े बिखरे हुए मिले तथा अलमारी में रखे 50,000 / - पचास हजार रूपये रोकड़ व सोने चांदी के आभूषण जिसमें 20 ग्राम वजनी सोने का मादलिया व मणिया, 20 ग्राम वजनी सोने की झुमरियां व झेले,10 ग्राम वजनी सोने के गोखरू तथा 100 ग्राम वजनी चांदी की पायजब जोड़ी उपरोक्त सभी आभूषण कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गये। 

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी आईपीएस एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा तथा वृताधिकारी वृत नाथद्वारा के सुपरविजन में दिनेश सुखवाल के नेतृत्व में संम्पति संबंधी अपराधो कि रोकथाम के हेतु उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर थानाधिकारी प्रवीणसिह राजपुरोहित उ.नि. के नेतृत्व मे गठित टीम शंकरसिह सउनि , शंम्भूलाल एचसी, भवंरसिह कानि., राकेश कुमार कानि. द्वारा मुखबिर की सुचना पर संदिग्ध मनोज पिता कैलाशचन्द्र त्रिपाठी उम्र 22 साल निवासी कुरज थाना कुंवारिया व प्रकाश पिता लालुराम जाति रेगर उम्र 20 सााल निवासी कुरज थाना कुवारिया जिला राजसमंद को डिटने कर पूछताछ करने पर दामोदरपुरा गांव से दो सुने मकानो का ताला तोडकर सोने , चांदी के आभुषण व नगदी चोरी करना बताया जिनको नियमानुसार गिरफ्तार कर अभियुक्तग की निशानदेही से हर दोनो अभियुक्तो के घर से चोरी किया गया माल सोने, चांदी के आभुषण व नगदी को जब्त किया जाकर अन्य संम्पति संबंधी अपराधो मे पुछताछ की जा रही है। 

अभियुक्त दिन के समय सुने मकानो के ताले तोडकर चोरी करने करने के आदि है जिनसे इस प्रकार की कई वारदातो का खुलासा होने की संम्भावना है।
नाम पता अभियुक्त-  
मनेाज पिता कैलाशचन्द्र त्रिपाठी उम्र 22 साल निवासी कुरज थाना कुंवारिया जिला राजसमन्द
प्रकाश पिता लालुराम रेगर उम्र 20 सााल निवासी कुरज थाना कुंवारिया जिला राजसमंद।

तरीका वारदात - अभियुक्तगण सुने मकानो की रैकी कर उनको चिन्हित कर उनका ताला तोडकर सोने चांदी के आभुषण व नगदी चोरी करके ले जाते है।  

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन ने चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

जिले में दर्ज प्रकरण

  • पुलिस थाना कांकरोली प्रार्थी पुरणमल मेघवाल निवासी गोटिपा, उदयपुर हाल निवासी सनवाड,पुलिस थाना राजनगर ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल को अज्ञात बदमाश चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थीया ने पुरषोतम उफ पपल्ल पिता लिलाधर कुमावत उम्र, निवासीयान नये अखाडे के पिछे, किसान मौहल्ला कांकरोली द्वारा प्रार्थीया के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी हरिसिंह आयु 55 वर्ष निवासी पोदावली पुलिस थाना केलवा ने विरूद्व अज्ञात बदमाशान द्वारा प्रार्थी का डम्पर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी शांतिलाल कुम्हार निवासी रेलमगरा हाल प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. काबरा तहसील रेलमगरा ने विरूद्व अज्ञात मुल्जिमान द्वारा रात्री के समय स्कुल मे घुस ताला तोड कर टीवी, कम्प्युटर व अन्य सामान चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी सलीम खां पठान उम्र 50 साल निवासी चांपाखेडी थाना रेलमगरा ने विरूद्व कार नम्बर आरजे 27 सीएम 0123 का चालक द्वारा कार को तेजगति व गफलत लापरवाही पुर्वक चला दुर्घटना कारित करने पर आमीन शेख पुत्र रजाक खॉ उम्र 17 साल निवासी चांपाखेडी थाना रेलमगरा व युसुफ मोहम्मद पिता फारुख आजम उम्र 18 वर्ष निवासी पहाडपुर थाना सिमरी बख्तीयारपुर बिहार की मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी मांगीलाल पिता राजमल कटारिया उम्र 75 साल निवासी देलवाडा थाना देलवाडा ने विरूद्व अज्ञात बदमाश द्वारा प्रार्थी के मकान से दिन मे 825000 रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति:-

  • थानाधिकारी कांकरोली ने प्रतापनाथ पिता भग्गानाथ कालबेलिया उम्र 27 वर्ष निवासी खानिया बस्ती राज्यावास थाना काकरोली को शांती भग के आरोप में  गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने नेनसिंह रावत उम्र 20 साल निवासी बोरतलाई बीड देवगढ थाना देगवढ को शांती भग के आरोप में  गिरफ्तार किया।

जिले में दर्ज प्रकरणों में  गिरफ्तार मुल्जिम

  • थानाधिकारी कांकरोली ने पुष्पेन्द्र सिह पिता लाल सिंह राजपुत पेशा बजाज फाईनेन्स उम्र 32 साल निवासी ठिकरिया थाना रायपुर जिला भीलवाडा, केशर सिंह पिता लाल सिंह राजपुत उम्र 31 साल निवासी ठिकरिया थाना रायपुर जिला भीलवाडा, प्रहलाद सिह पिता अर्जुन सिह राजपुत उम्र 25 साल निवासी ठिकरिया थाना रायपुर जिला भीलवाडा, भागीरथ प्रताप सिंह पिता समुन्दर सिंह राठौर उम्र 29 साल निवासी मोतीनगर गोविन्दपुरा ब्यावर थाना ब्यावर सिटी जिला ब्यावर को प्रकरण संख्या 374/23 धारा 143,452,323 भादस मे  गिरफ्तार किया।
     
  • थानाधिकारी भीम ने राजुसिह पिता तेजसिह रावत उम्र 34 साल निवासी उपला मालिया थाना भीम, बलबीरसिह पिता तेजसिह रावत उम्र 23 साल निवासी उपला मालिया थाना भीम को प्रकरण सं. 306/2023 में  गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी भीम ने पुरण सिह पिता खेतसिह रावत उम्र 52 साल निवासी उपला मालिया थाना भीम, सोहनसिह पिता पुरण सिह रावत उम्र 28 साल निवासी उपला मालिया थाना भीम को प्रकरण सं. 307/2023 में  गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ पर प्रार्थी चिमन सिंह पिता किशन सिंह रावत उम्र 22 साल निवासी बांसा पुलिस थाना चारभुजा, प्रेमसिंह मोती सिंह रावत उम्र 24 साल निवासी बांसा पुलिस थाना चारभुजा, मुकेश नाथ उर्फ लोकेश पिता बन्नानाथ रावल उम्र 19 साल निवासी झुठागुड़ा पुलिस थाना दिवेर ने विरूद्व 448/23 धारा 457,380 भादस में  गिरफ्तार किया।