×

भीलवाड़ा-9 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले की खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

भीलवाड़ा 9 सितंबर 2023 । ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल एवं अपराध से जुडी खबरे 

News-राजस्व मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को मांडल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत थाणा एवं नारेली मे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया।

इस दौरान राजस्व मंत्री ने बताया कि वर्ष 2030 तक राजस्थान को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार महत्वाकांक्षी ‘राजस्थान मिशन-2030‘ पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्रदेश की प्रगति को 10 गुना गति देने में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। राज्य सरकार लोगों से उनके सपनों के राजस्थान के लिए सलाह और सुझाव ले रही है। इन्हीं के आधार पर राजस्थान का ‘विजन-2030 डॉक्यूमेंट‘ तैयार कर जारी किया जाएगा। उन्होंने आमजन से सुझाव देने की बात कही। राजस्व मंत्री ने ग्रामीण ओलंपिक तथा शहरी ओलंपिक आयोजन संबंधी बात बताकर युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया।

जाट ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, आर्थिक विकास, आधारभूत सरंचना विकास, सोलर ऊर्जा सहित हर क्षेत्र में हम काफी आगे बढ़ गए हैं।

इस दौरान भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, थाणा सरपंच शिवलाल गुर्जर, नारेली सरपंच लादु गुर्जर, पुर्व जिलाप्रमुख श्रीमती सुशीला सालवी, गोपाल तिवाड़ी, लाखाराम गुर्जर, गोवर्धन गुर्जर, मेवाराम गुर्जर, कन्हैयालाल टांक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, आमजन, खिलाड़ी तथा छात्र छात्राएं मौजूद रही।