×

मणिपुर घटना के विरोध में आदिवासी एकता परिषद का मशाल मार्च

राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

 

उदयपुर 24 जुलाई 2023 । मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर आदिवासी एकता परिषद ने मशाल मार्च निकाल कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

आदिवासी एकता परिषद के पदाधिकारियो ने कहा की मणिपूर राज्य की घटना ने पूरे देश को शर्म शार किया है। वहां की सरकार को ऐसी घटना की जानकारी होने के बावजूद भी कोई सख्त कदम नही उठाया। 

परिषद ने प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग के साथ मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी एकता परिषद के कार्यकर्ता महिला और पुरुष मौजूद थे।