{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में पर्यटन विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार

"भारत की शान राजस्थान" विषय पर निकाली गई झांकी
 

जयपुर, 14 फरवरी 2025। उदयपुर शहर के एमबी स्टेडियम में आयोजित हुए राज स्तरीय समारोह में निर्धारित (ब) वर्ग विभागों की झांकियों की श्रेणी में पर्यटन विभाग को प्रथम पुरस्कार मिला है।  

शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर महाराणा भूपाल स्टेडियम, उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में निर्धारित (ब) वर्ग विभागों की झांकियों की श्रेणी में पर्यटन विभाग की "भारत की शान राजस्थान" विषय पर निकाली गई झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इसी श्रेणी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को "टीबी हारेगा देश जीतेगा" विषय पर निकाली गई झांकी को द्वितीय स्थान तथा कृषि विभाग को "समन्वित कृषि प्रणाली एवं जैविक खेती मॉडल" विषय की झांकी के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं जिला (अ) वर्ग झांकियों में "आदिवासी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल" विषय की झांकी के लिए बांसवाड़ा जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

डूंगरपुर ज़िला को "आदिम संस्कृति और विरासत" विषय पर आधारित झांकी के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। बीकानेर जिले को "*सोलर पार्क, हेरिटेज वॉक, एक पेड़ माँ के नाम"* विषय पर आधारित झांकी के लिए *तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।