उदयपुर में दिवाली के बाद पर्यटन की रौनक
उदयपुर 24 अक्टूबर 2025 । दिवाली के त्योहार के गुजरते ही उदयपुर शहर में एक बार फिर पर्यटकों की रौनक भी बढ़ गई है। चाहे वह फतेहसागर झील हो या फिर, सहेलियों को बाड़ी, पिछोला या फिर सिटी पैलेस सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुबह से हो देश-विदेश से आए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही हैं।
स्थानीय गाइड्स एवं बोट संचालकों के अनुसार इस बार उदयपुर आने वाले पर्यटकों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अधिक देखी जा रही है। इससे कहीं न कहीं शहर की अर्थव्यवस्था में भी तेजी आई है। होटल, रेस्टोरेंट, बोटिंग, लोकल बाजार, आर्ट गैलरी तथा हेडीक्राफ्ट शॉप्स में रौनक लौट आई है। हाथ की पेंटिंग, मेवाड़ी ज्वेलरी, कुंदन और राजस्थानी वेशभूषा की खरीदारी भी सबसे अधिक हो रही है।
शहर की सड़के पर्यटन से जगमगाने लगी है शाम होते ही झीलों के किनारे रोशनी से भी जगमगा उठते है। उदयपुर की खूबसूरती पर्यटयकों को ख़ासा लुभा रही है। यहाँ आने वाले पर्यटक यहां बोटिंग का आनंद लेते हुए पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति को अनुभव कर रहे हैं।
होटलों में 90% से अधिक बुकिंग दर्ज की गई है। लंबे समय बाद विदेशी पर्यटकों की संख्या भी संतोषजनक स्तर पर पहुंची है. जिसे ट्रेवल इंडस्ट्री के लिए बेहद शुभ संकेत माना जा रहा है।
स्थानीय दुकानदार भी उत्साहित है ,लोकल दुकानदारों का कहना है कि दीपावली के बाद से शुरू हुई यह भेद यदि कुछ सप्ताह और बनी रहती है तो पूरी सीजन आर्थिक रूप से बेहतर रहने की उम्मीद है।
वहीं देश भर से और विदेशों से आने वाले पर्यटकों ने भी अपने अनुभवों को साँझा करते हुए उदयपुर शहर की तारीफ की।
गुजरात से आए एक पर्यटक ने शहर की तारीफ की और साथ ही कहा की सिर्फ शहर न केवल खूबसूरत है बल्कि यहां के लोग की बहुत अच्छे और मिलनसार हैं। सफाई भी बात करें तो शहर एक दम साफ़ सुथरा है और और यहां की फ़िज़ा भी बहुत अच्छी है।
गुजरात के सूरत से आई डॉ. श्रुति ने बताया की सगाई होने के बाद वह अपने परिवार के साथ उदयपुर घूमने आई है। सहेलियों की बाड़ी को देखकर श्रुति ने कहा की वह इसे देख कर मंत्रमुग्ध हो गई है, उन्होंने कहा की मेवाड़ के राजाओं ने अपनी रानियों के लिए इस जगह को जिस खूबसूरती से बनवाया और सजाया है वह काबिले तारीफ है।
पर्यटक शॉपिंग के साथ उदयपुर के फूड स्ट्रीट्स जैसे बड़ा बाजार, हाथीपोल, दूधतलाई और सहेलियों की बाड़ी रोड पर भी जमकर स्थानीय व्यंजनों का स्वाद ले रहे हैं।
लेकिन एक तरफ जहां शहर में पर्यटकों की धूम है तो वहीं सड़कों पर गाड़ियों के लंबे लंबे जाम भी लग रहे रहे है जिस से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है और स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।