×

पर्यटकों से गुलज़ार लेकसिटी, लेकिन स्मार्ट सिटी की खुदी सड़कों से है परेशान

नए साल पर शहर के होटलों में एडवांस बुकिंग शुरु
 

दिसंबर में टूट सकता है पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड

नव वर्ष मनाने के लिए इन दिनों शहर में पर्यटकों का आना लगा हुआ है। क्रिसमस मनाने के बाद अब पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक आना शुरु हो गए है। कोरोना महामारी के बाद अब फिर से बाज़ारों में रौनक लौट आई है। पिछले साल होटल व्यवसाय लगभग ठप था लेकिन इस साल होटल व्यवसायियों के अनुसार नए साल पर शहर के होटलों में एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है। नए साल पर कई होटल्स पर्यटकों के लिए ऑफर भी दे रहे है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले और उदयपुर में ओमिक्रॉन के मरीज़ मिलने के बाद आने वाले पर्यटकों को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना ज़रुरी रुप से करनी होगी।

स्मार्ट सिटी की खुदी सड़कों से परेशान पर्यटक

साल के आखिरी सप्ताह में सबसे ज्यादा टूरिस्ट उदयपुर आते है लेकिन अंदरुनी शहर में स्मार्ट सिटी का काम चलने के कारण पर्यटकों को खुदी सड़कों के साथ ट्राफिक की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। शहर के अधिकतर इलाके सूरजपोल से गुलाबबाग वाली रोड पर कार्य चलने के कारण रास्ता बंद  होने से पर्यटकों की ट्राफिक में फंस जाती है।  

11 साल में यह रही पर्यटन की स्थिति

11 वर्ष के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 2011 में 66 हजार 665, 2012 में 64 हजार 26, 2013 में 90 हजार 423, 2014 में 90 हजार 812, 2015 में 94 हजार 912, 2016 में 1 लाख 1912, 2017 में 1 लाख 5510, 2018 में 1 लाख 32610, 2019 में 1 लाख 32416, 2020 में 54, 650 और 2021 में 1 लाख 60 हजार पर्यटक रिकॉर्ड हो पाए हैं।