अंगुली पर स्याही दिखाकर पर्यटकों एंव स्थानीय मतदाताओं ने उठाया फायदा
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छूट का लाभ
Apr 27, 2024, 13:43 IST
उदयपुर 27 अप्रैल 2024। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सदस्यों द्वारा मतदान के दिन होटल/रेस्टोरेन्ट/गेम जोन/स्पा में अंगुली पर स्याही दिखाकर 10 से 30 प्रतिशत तक छुट देने का ऑफर के तहत पर्यटकों एंव स्थानीय मतदाताओं ने फायदा लिया।
मतदाता ने दिन में ही परिवार सहित वोट डाल कर रेस्टोरेंट में भोजन कर छुट का लाभ लिया तो साथ ही कईयों ने रात को भी लिया। वहीं कई पर्यटक जोधपुर एवं पाली से आए उन्होंने भी कमरे के किराए की छूट का लाभ पाया।
पर्यटकों ने पंजाबी लजीज रेस्टोरेंट, रेनबो रेस्टोरेंट, होटल पन्ना विलास पैलेस, होटल नवजीवन पैलेस, होटल श्रीअमृत पैलेस, रामाड़ा रिजॉर्ट एंव कई सदस्यों के संस्थानों पर छुट का लाभ लिया।
कुछ सदस्यों के यहां मतदान के दिन शादी की बुकिंग होने की वजह से शनिवार एवं रविवार को छूट दी जा रही है।