टाउन हॉल लिंक रोड पर पलटा ट्रैक्टर
अवैध पार्किंग बनी वजह
उदयपुर 18 जून 2025। शहर के टाउन हॉल लिंक रोड पर एक ट्रैक्टर अचानक पलट गया। हादसे की मुख्य वजह सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहन बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक पान की दुकान के बाहर रोजाना कई दोपहिया और चारपहिया वाहन गलत तरीके से पार्क कर दिए जाते हैं। इससे सड़क पर जगह कम हो जाती है और वाहन मोड़ने में दिक्कत होती है। दुकानदारों द्वारा भी अपनी दुकानों के सामने पार्किंग की कोई जगह नहीं छोड़ी जाती, बल्कि सड़क पर करीब 20 फीट तक गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं। इससे अन्य वाहन चालकों को निकलने में परेशानी होती है।
शक्तिनगर क्षेत्र में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है, जहां लोग डिवाइडर से सटाकर गाड़ियां पार्क कर रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था में अव्यवस्था के चलते ऐसे हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि सड़क पर सुचारु यातायात सुनिश्चित हो सके।