वल्लभनगर में व्यापारियों और वकीलों का विरोध प्रदर्शन
वल्लभनगर के शीतला माता मंदिर में चोरी का 14 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा
उदयपुर 14 जुलाई 2025। वल्लभनगर के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर से 30 किलो चांदी और 12.5 तोला सोने की चोरी को 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले को लेकर क्षेत्रवासियों, व्यापारियों और वकीलों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को वल्लभनगर का बाजार पूरी तरह बंद रहा और स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
व्यापारियों ने एकजुट होकर दुकानों के शटर डाउन रखे, वहीं वल्लभनगर बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए इस आंदोलन को समर्थन दिया। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकालते हुए एसडीएम कार्यालय की ओर मार्च किया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर विरोध दर्ज कराया। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सुरेन्द्र बी. पाटीदार और डीएसपी राजेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई।
डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार जांच में जुटी हैं और साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए खेरोदा और भींडर थानों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि यह चोरी 1 जुलाई 2025 की रात को हुई थी। चोरों ने मंदिर में घुसकर 30 किलो चांदी के जेवरात, जिनमें दो 11-11 किलो के छत्र भी शामिल थे, और करीब 12.5 तोला सोना चुरा लिया था। इसके साथ ही वे मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी तोड़कर साथ ले गए। सुबह 4 बजे जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो चोरी का पता चला, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
अब क्षेत्रवासियों की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।