एक ट्रक के कारण 3 घंटे थमा प्रतापनगर चौराहा
जाम के दौरान 2 एबुंलेस भी फंसी
Feb 19, 2022, 19:05 IST
3 घंटे के बाद प्रतापनगर पुलिस ने हटाया जाम
उदयपुर के प्रतापनगर चौराहे पर शनिवार दोपहर के करीब एक ट्रक खराब हो जाने से जाम लग गया। यह जाम प्रतापनगर चौराहे से देबारी तक 3 घंटे तक लगा रहा। इस दौरान वहां से निकलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सुचना मिलने के बाद प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया।
दरअसल मादड़ी पुलिया पर एक ट्रक के पीछे का क्लिप टूटने के कारण खराब हो गया। इससे ट्रक रास्ते में ही रूक गया। ट्रक के रूकने से एक के बाद एक ट्रक और गाड़ियां उसके पीछे जमा हो गई। जैसे ही पुलिस को जाम की सूचना मिली प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची ओर खराब ट्रक को साइड में करवाया। इसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। इस दौरान 2 एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई। गनीमत यह रही कि एम्बुलेंस के जाम में फंसने से किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ।