{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से आमजन परेशान

अव्यवस्थित पार्किंग बनी समस्या

 

उदयपुर 9 अक्टूबर 2025 । शहर के व्यस्त सूरजपोल इलाके में दुकान के बाहर रोजाना खड़ी होने वाली गाड़ियों के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों के सामने गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग से न केवल मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनती है, बल्कि पास की गली का रास्ता भी पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि गली में आने-जाने वाले लोगों को हर दिन इस समस्या से जूझना पड़ता है। दोपहिया और चौपहिया वाहन गली के मुहाने पर खड़े रहने से न तो पैदल चलने वालों को जगह मिलती है और न ही आपात स्थिति में कोई वाहन निकल सकता है।

लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस शहर के अन्य स्थानों पर तो चालान काटती दिखाई देती है, लेकिन सूरजपोल इलाके की इस लगातार बढ़ती समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है। आमजन ने प्रशासन और ट्रैफिक विभाग से मांग की है कि यहां नियमित निगरानी रखी जाए और अव्यवस्थित पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।