×

ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था 

27-28 को आयोजित होगी परीक्षा

 

जिले में आयोजित होने वाली ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में  पुलिस उप अधीक्षक यातायात शाखा द्वारा दिनांक 27.12.2021 एवं 28.12.2021 को ग्राम विकास अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन होने से दिनांक-27.12.2021 एवं 28.12.2021 को भारी वाहन, रोडवेज बसें, अनुबंधित बसें, प्राईवेट बसें एवं ट्रावेल्स की बसों का रूट इस प्रकार तय  किया गया है ।


 चितौडगढ, भीलवाडा, राजसमन्द, कोटा, बून्दी, प्रतापगढ, अजमेर से आने वाली बसों का रूट प्रतापनगर हो सब-सिटी सेन्टर रहेगा।

अहमदाबाद, डूगरपुर, बॉसवाडा जाने आने वाली बसों का रूट पारस चौराहा से सबसिटी सेन्टर रहेगा।

जोधपुर, जालोर, सिरोही, पिडवाडा, से आने वाली बसों का रूट फतहपुरा से प्रतापनगर हो सब-सिटी सेन्टर तक रहेगा।

झाडोल, फलासिया की तरफ से आने वाली बसो का रूट महाकालेश्वर तक रहेगा।

दिनांक 27.12.2021 एवं 28.12.2021 को काला किवाड से नीलकण्ठ तथा महाकालेश्वर से रानी रोड तक स्थानीय के अलावा पुर्णरूप से प्रतिबन्धीत रहेगा। आमजन से अपील की जाती है की दिनांक 26.09.2021 को आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले एवं यातायात संचालन में सहयोग प्रदान करे।