×

13 पथ विक्रेताओं को किया स्थानांतरित

निगम आयुक्त ने फिर की सकारात्मक पहल, नॉन वेंडिंग जोन से वेंडिंग जोन में किया स्थानांतरित
 

उदयपुर 24 फ़रवरी 2025। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने सोमवार को एक बार फिर अनूठी पहल करते हुए सेक्टर 4 के आसपास खड़े रहने वाले 13 पथ विक्रेताओं को नॉन वेंडिंग जोन से सेक्टर 4 में ही वेंडिंग जोन में स्थानांतरित किया गया। 

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि कुछ समय पूर्व शहर में ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित किया गया था जो नॉन वेंडिंग जोन घोषित है लेकिन वहां पर पथ विक्रेता अपना व्यवसाय कर रहे हैं। ऐसे सभी पथ विक्रेताओं के रोजगार को यथावत रखते हुए उन्हें समझाइश द्वारा वेंडिंग जोन में स्थानांतरित करने की सकारात्मक पहल शुरू किया की गई है, जिससे नॉन वेंडिंग जोन में होने वाली समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सके। 

पिछले कई समय से मुख्य मार्गो एवं प्रमुख चौराहों पर पथ विक्रेताओं के कारण सुचारू यातायात संचालन में कई तरह की समस्या हो रही है इसी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से निगम द्वारा नए वेंडिंग जोन चिन्हित किए गए। सबसे पहले एमबी कॉलेज के पास से 20 पथ विक्रेताओं को स्थानांतरित कर अब धीरे धीरे अन्य पथ विक्रेताओं को भी वेंडिंग जोन स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। 

13 पथ विक्रेताओं को सौहार्दपूर्ण ढंग से किया स्थानांतरित

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि सोमवार को भी सेक्टर 4 के आसपास सड़क पर व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेताओं को सेक्टर 4 में ही वेंडिंग जोन वाली गली में स्थानांतरित कर उनके रोजगार को यथावत रखा है। कार्यवाही के दौरान जिला परियोजना अधिकारी ज्योति बाला पंवार, मुकेश कुमार कीर, हेमंत घारू, शहनाज़ खान आदि उपस्थित रहे।