उदयपुर सलूंबर मार्ग पर वर्षा के कारण पेड़ गिरा
वाहनों की आवाजाही पर पड़ा असर
Apr 28, 2023, 18:28 IST
उदयपुर 28 अप्रैल 2023 । शहर और ग्रामीण इलाकों में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है तो वह शुक्रवार को बारिश के साथ तेज हवा चली जिससे कई पेड़ सड़कों पर धराशाई हो गए।
उदयपुर से सलूंबर जाने वाले मुख्य मार्ग पर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के दौरान एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।
जानकारी मिलने के बाद संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीच सड़क पर गिरे हुए पेड़ को कटाई कर हटवाया गया इसके बाद रास्ता शुरू करवाया।