×

GITS में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण

इस नेक कार्य में विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकल्टी मेम्बर्स ने बच चढ कर हिस्सा लिया

 

उदयपुर 12 अगस्त 2024। प्रधानमंत्री की पहल ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर (GITS) में इलेक्ट्रिल इंजिनियरिंग विभाग के तत्वाधान में एक प्रधानमंत्री की पहल ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण’’ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस नेक कार्य में विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकल्टी मेम्बर्स ने बच चढ कर हिस्सा लिया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. एन.एस. राठौड ने पेड़ो की महत्ता पर बात करते हुए कहा की बढ़ती हुयी जनसंख्या व उसकी बढ़ती हुयी आवश्यकताओं के कारण वायु प्रदुषण चरम पर पहुंच गया है। इससे निजात पाने के लिये हमें वृक्षारोपण का महत्व समझना होगा। वास्तव में हम अच्छी जीवन शैली जीना चाहते तो पेड़ो के महत्व पर ध्यान देना होगा। पेड़ ऑक्सीजन प्रदान करने के साथ एवं कार्बन डाइ ऑक्साइड लेने के साथ-साथ अन्य हानिकारक गैसो को अवशोषित कर वातावरण में ठंडक प्रदान करते है। इसलिये हम सभी को संकल्प लेना होगा कि इस धरा का कर्ज चुकायेंगे और एक पेड़ अपने माँ के नाम लगाकर उसकी देखभाल करेंगे। मनुष्य द्वारा पेड़ो की अंधाधुंध कटाई के कारण प्रकृति में असंतुलन पैदा हो गया है इस संतुलन को संतुलित करने के लिए भी हमको
वृक्षारोपण करना ही होगा।

वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगीड ने कहा की पर्यावरण मे जैव विविधता बनाये रखने के लिऐ पेड़ आवश्यक लगाने चाहिये। पर्यावरण में पारस्थितिक संतुलन बनायें रखने के लिये जैव विविधता अत्यन्त आवश्यक है। धरा को हरा भरा रखना सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है हमें भी पेड़ लगाना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन इलेक्ट्रिल इंजिनियरिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. रौनक जांगीड़ द्वारा किया गया।