शहीद प्रकाश की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
मूर्ति स्थापना की उठी मांग
उदयपुर 19 अप्रैल 2025। अमर शहीद प्रकाश समिति उदयपुर के तत्वावधान में शहीद प्रकाश चौराहा (साइफन चौराहा) पर शहीद प्रकाश की 14वीं पुण्यतिथि पर एक विशाल पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और शहीद प्रकाश को नमन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ प्रमोद सामर मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथियों में कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़, पूर्व देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, देबारी मंडल अध्यक्ष मोहनलाल डांगी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि प्रमोद सामर ने कहा कि, "शहीद प्रकाश ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसे वीर जवानों की वजह से ही भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं।" शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा, "प्रकाश ने अपने बलिदान से उदयपुर का नाम रोशन किया।"
शहीद समारोह समिति के अध्यक्ष इंजीनियर शैलेन्द्र चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा पैकेज तो दिया गया, लेकिन आज 14 साल बाद भी न तो विद्यालय व चिकित्सालय का नामकरण हुआ है और न ही शहीद की मूर्ति स्थापित की गई है। उन्होंने इस मुद्दे पर गंभीर विरोध जताया। उपस्थित सभी वक्ताओं ने एक स्वर में शहीद प्रकाश की मूर्ति साइफन चौराहे पर जल्द से जल्द स्थापित किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर भाजपा देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा, पुरी बाबा, बेदला के विजय सिंह चौहान, भाजपा मंडल महामंत्री सुरेश प्रजापत, मुस्लिम महासभा के प्यारे मियां, कंवर निमावत, जितेंद्र निमावत, फतेह सिंह चौहान, विक्रांत निमावत, लाडूलाल मोगिया, सत्यनारायण बागड़ी, रवि प्रकाश श्रीमाली, विजय औदिच्य, सुरेन्द्र सोलंकी सहित सैकड़ों ग्रामीण व शहरी नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन भगवान प्रकाश चौहान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महेन्द्र खींची द्वारा दिया गया।
यह आयोजन ना केवल एक वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने का अवसर था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि समाज आज भी अपने सच्चे नायकों को याद करता है और उनके सम्मान में संगठित होकर मांग उठाता है।