×

तिरंगा झंडा, अल्लाह, ओम, क्रॉस वा खंडा की मोहर ठप्पा बनाया

कलात्मक मोहर ठप्पा को बनाने में 3 दिन का समय लगा

 

उदयपुर, 8 नवंबर । शहर के स्वर्ण शिल्पी सो विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इक़बाल सक्का ने शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश अपने अंदाज में दिया है। उन्होंने मतदान के लिए ईवीएम से पहले इस्तेमाल होने वाली मुहर बनाई है।  इसमे बीच में तिरंगा और चारों ओर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के चिह्न बनाए हैं।

डॉ. इकबाल सक्का का कहना है कि वर्ष 1999 में चुनाव आयोग ने मतदान के लिए ईवीएम का इस्तेमाल किया था। इससे पहले मुहर से ही मतदान किया जाता था। सक्का ने कहा कि हम सभी का सबसे बड़ा धर्म राष्ट्र है और देश की पहचान तिरंगे से है। इसीलिए तिरंगे को केंद्र में रखा।

इस मुहर में 1 मिमी में तिरंगा, 1 मिमी में अरबी में अल्लाह, 1 मिमी में ओम, 1 मिमी में क्रॉस व सिख धर्म का खंडा लिखा है। इसे बनाने में करीब 3 दिन का समय लगा। कौमी एकता का संदेश देने वाली कलात्मक मोहर ठप्पा को बनाने में 3 दिन का समय लगा। डॉ. सक्का कौमी एकता का संदेश देते हुए मतदान करने की अपील की है।