{"vars":{"id": "74416:2859"}}

तृषुला डागरिया और उनकी टीम ने 21 दिनों में 34 लाख कदम चलने का रिकॉर्ड बनाया

उदयपुर की न्यूट्रीशनिस्ट है तृषुला डागरिया
 
 

उदयपुर 15 जुलाई 2024 । उदयपुर की न्यूट्रीशनिस्ट तृषुला डागरिया ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर 21 दिनों में 34 लाख कदम चलने का अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है।  तृषुला डागरिया और उनकी टीम की यह उल्लेखनीय उपलब्धि, स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

 तृषुला डागरिया ने बताया की चलने के कई फायदे होते हैं, जैसे हृदय स्वास्थ्य में सुधार, पाचन बेहतर होना, रक्त संचार में वृद्धि, मधुमेह नियंत्रण, और वजन प्रबंधन में सहायता। तृषुला डागरिया और उनकी टीम ने तृषुला के डाइट क्लिनिक के साथ यह पहल उदयपुर में पहली बार की है, जिसका उद्देश्य लोगों को एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना है।

इस कार्यक्रम में संदीप डागरिया, योग शिक्षक कांक्षी डागरिया, दक्ष डागरिया एवं रौनक जैन का विशेष सहयोग प्रदान किया। इस पहल में भारत भर से प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति एक राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर एक समारोह आयोजित कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। ऐसी पहल हर महीने जारी रहेगी।  तृषुला डागरिया का मिशन पूरे भारत में 1 लाख लोगों की मधुमेह को उलटने और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का है।