डबोक में सर्विस लाइन रोड पर पानी भरने से आमजन और व्यापारियों को परेशानी
उदयपुर के डबोक में सर्विस लाइन रोड पर पानी भरने से आमजन और व्यापारियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से सर्विस रोड पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण डबोक चौराहे वाली सर्विस रोड पर पानी भर रहा है। जिससे वहां से निकलने वाले राहगीरों को भी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है ।
वहां से गुजरने वाले राहगीर और व्यापारियों का कहना है कि उनके द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों को जानकारी दी गई लेकिन उनकी परेशानियों को सुना नहीं गया जिससे अब उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। सर्विस रोड के यहां पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानी भर रहा है और इस पानी में बारिश के चलते कई लोग हादसे के शिकार भी हो रहे हैं।
व्यापारियों ने कहा कि कई बार एनएचएआई के अधिकारियों को उनके द्वारा अवगत कराया उनके बावजूद वह यहां आकर देख कर चले जाते हैं कोई कार्य नहीं होने के चलते पानी भर रहा है जिससे ग्राहक भी नहीं आ रहे है।