{"vars":{"id": "74416:2859"}}

झाड़ोल की रण घाटी में गैस की टंकियां से भरा ट्रक पलटा

ट्रक चालक को आई गंभीर चोटे, सड़क पर बिखरी गैस की टंकियां

 

उदयपुर में गैस की टंकियां लेकर जा रहा  एक ट्रक अचानक पलट गया जिससे गैस की टंकियां सड़क पर बिखर गई कहीं हादसे में चालक को भी गंभीर चोटे आई जिसे अस्पताल पहुंचाया गया और मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों की मदद से राहत का कार्य गया हैं।

दरअसल झाडोल इलाके में रण घाटी में एक भारत पैट्रोलियम का ट्रक गैस की टंकियां लेकर झाडोल की ओर जा रहा था इस दौरान रण घाटी में भारत गैस का ट्रक पलट गया जिससे टंकिया रोड पर बिखर गई और ट्रक भी पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 यह तो गनीमत रही की आसपास उस समय कोई वाहन या लोग वहां से नहीं गुजरे अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी उस समय हो सकता था और गैस की टंकियां उसे टैंकर में भरी हुई थी और अगर कुछ होता तो पूरा क्षेत्र भभक सकता था।

लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के हाथ और पैर में भी चोट आई जिसे अस्पताल पहुंचाया गया वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई और रोड को चालू कराया गया।