{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर ट्रक-पिकअप भिड़त, 2 लोगों की मौत

ट्रक चालक हुआ फरार 

 

हादसे की सूचना मिलते ही डबोक पुलिस भी मौके पर पहुंची, फायर बिग्रेड की सहायता से बुझाई गई आग 

उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे ट्रक और पिकअप भिड़त होने से 2 लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद गैस कैमिकल से भरा ट्रक सड़क पर ही पलट गया। इससे उसमें आ लग गई। इस दौरान वहां से गुज़र रहा बाइक सवार और पिकअप चालक की मौत हो गई।

दरअसल उदयपुर ज़िले के दरौली-भमरासिया रोड़ पर ट्रक और पिकअप में आपस में भिड़त हो गई। इस दौरान वहां से गुज़र रहा बाइक सवार इस दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी जान चली गई। वहीं गैस कैमिकल से भरा ट्रक टक्कर होने से पलट गया और उसमें आग लग गई। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डबोक पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं फायर बिग्रेड की सहायता से आग बुझाई गई। 

डबोक पुलिस ने बताया कि हाइवे पर ट्रक चालक और पिकअप चालक लहरा-लहरा के गाड़ी चला रहे थे। एक दूसरे से ओवरटेक करने का प्रयास भी दोनों चालक कर रहे थे। लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते दोनों का संतुलन बिगड़ा और भिड़ गए। इससे बाइक सवार गुडली के रहने वाले गणेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सवाइमाधोपुर के रहने वाले पिकअप चालक की अस्पताल में माैत हो गई। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हैं