ट्रक के हुए ब्रेक फैल,बडा हादसा टला
हाईवे पर दौड़ता रहा अनियंत्रित ट्रक
उदयपुर-जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी चौराहे पर दो दिन पहले एक अनियंत्रित ट्रेलर की गलती से एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमे एक महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई थी तो कई अन्य लोग घायल हो गए थे जिनमे से कई अभी भी एमबी हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। तो वहीं ऐसा ही एक सड़क हादसा सोमवार को भी होते होते रह गया। घटना गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर खोखरिया नाल सुरंग से करीब 5 किमी पहले लंबे ढलान पर हुई।
दरअसल बेकरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए, ब्रेक फेल होने के साथ ही गियर बॉक्स भी फट गया। ऐसे में ट्रक करीब 3 किमी तक अनियंत्रित रूप से हाईवे पर दौड़ता रहा। ढलान होने से ट्रक की स्पीड तेज हो गई। ट्रक के पीछे चल रहे एक कार सवार ने इसका वीडियो बना लिया। जिसमें हाईवे पर ट्रक दौड़ता दिख रहा है। हालांकि ट्रक चला रहे ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए खतरे से पहले ही स्थिति को संभाल लिया।
ड्राइवर ने ट्रक के एक हिस्से को हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इसके कुछ देर बाद ट्रक अपनी जगह पर रुक गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।