×

पुलिस बल ठहराव के लिए कृषि मण्डी के दो भवन अधिग्रहित

विधानसभा आम चुनाव 2023
 

उदयपुर, 30 अक्टूबर  । विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए सीएपीएफ व एसएपीएस की कंपनियों व अन्य राज्यों से आवंटित पुलिस बल के ठहराव के लिए कृषि उपज मण्डी के दो भवनों का अधिग्रहण किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के आदेशानुसार कृषि उपज मण्डी समिति के किसान भवन रेती स्टैंड व किसान विश्राम गृह कृषि उपज मंडी का अधिग्रहण किया गया है।