कोर्ट चौराहे से अतिक्रमण मुक्त करते हुए दो विशाल पेड़ हटाए
दोनों पेड़ वर्षो पुराने बताये जा रहे है जिसे निगम ने विशेष परमिशन लेते हुए इसे मार्ग से हटा दिया
उदयपुर 18 जनवरी 2024। नगर निगम अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने गुरुवार को भी अपनी कार्यवाही जारी रखते हुए कोर्ट चौराहे से अतिक्रमण को मुक्त करते हुए सड़क मार्ग मे आ रहे दो विशाल पेड़ो बुलडोजर चलाते हुए उसे रास्ते से हटा दिया।
दोनों पेड़ वर्षो पुराने बताये जा रहे है जिसे निगम ने विशेष परमिशन लेते हुए इसे मार्ग से हटा दिया पेड़ो के हटने से यहां यातायात बाधित होने कि सम्भवना कम ही है। ऐसे मे मोके पर पहुचे अतिक्रमण समिति के अध्यक्ष छोगा लाल भोई ने कहा कि निगम ने अपनी तरफ से मार्ग मे आ रही सभी बाधाओ को हटा दिया लेकिन कोर्ट चौराहे पर वकील समुदाय के वाहनो से अब भी एक तरफ कि सडक बाधा आ रही इसको लेकर वह जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारीयों से वार्ता कर इसे भी यहां से हटाने कि मांग करेंगे ताकि चौराहा पूरी तरह से खुला हो सके।
वही उन्होंने शक्ति नगर बोटलनेक के बारे मे कहा कि जिसे मकान को निगम अधिग्रहण कर रास्ता निकलने वाला था वो कोर्ट से स्टे ले आया जिससे इस काम मे रूकावट आ रही ऐसे मे अब निगम आर सी ए से दूसरा रास्ता निकलने के लिए वार्ता कर रहा है जो जिसमे जल्द कामयाबी मिल सकेगी।