{"vars":{"id": "74416:2859"}}

भीलवाड़ा में दो बड़े अग्निकांड, वैन चालक ज़िंदा जला 

पार्सल कंटेनर में लगी आग, भीषण सड़क हादसे में वैन चालक जिंदा जला

 

भीलवाड़ा 17 अप्रैल 2025। गुरुवार को ज़िले में दो बड़े अग्निकांडों ने लोगों को दहला दिया। एक ओर पार्सल से भरे कंटेनर में अचानक आग लग गई, वहीं दूसरी ओर एक वैन और कार की टक्कर में वैन खाई में जा गिरी और उसमें धमाका हो गया, जिससे चालक जिंदा जल गया।

भीलवाड़ा-जयपुर नेशनल हाईवे पर रायसिंहपुरा के पास खड़ेश्वर महाराज मंदिर के नजदीक गुरुवार दोपहर एक कंटेनर में आग लग गई। यह कंटेनर वी-ट्रांस कंपनी का था और अजमेर से भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। ड्राइवर को जलने की बदबू आई तो उसने तुरंत कंटेनर को साइड में लगाया और बाहर आकर देखा तो टायरों में आग लगी हुई थी।

कुछ ही देर में पूरी कंटेनर आग की चपेट में आ गया। कंटेनर में ऑक्सीजन सिलेंडर और केमिकल भरे होने के कारण लगातार ब्लास्ट होते रहे और टुकड़े आसपास के खेतों में जा गिरे। इससे कुछ खेतों में भी आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो-तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। फिलहाल आग के कारण हाईवे पर एक तरफ का ट्रैफिक बंद कर दिया गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

दूसरी घटना मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 27 पर फूलजी खेड़ी गांव के कट के पास हुई। दोपहर करीब 12 बजे एक ईको वैन और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद वैन उछलकर 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी और उसमें धमाके के साथ आग लग गई।

वैन में अकेला ड्राइवर सवार था, जिसकी पहचान मांडलगढ़ निवासी राजकुमार (35) पुत्र सोहनलाल ब्रह्मभट्ट के रूप में हुई है। ड्राइवर मौके पर ही जिंदा जल गया। वहीं, कार में सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों को मामूली चोटें आईं और उन्हें मांडलगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया।

थाना प्रभारी जतिन जैन ने बताया कि वैन में गैस किट लगी हुई थी, जिससे दुर्घटना के बाद उसमें ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई और शव को मांडलगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।

इन दोनों घटनाओं के चलते हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आग और धमाकों की वजह से यातायात बाधित रहा। प्रशासन ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

इन घटनाओं ने हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।