उदयपुर में दो मेडिकल स्टोर सीज
दवा अनियमितता और बिना लाइसेंस संचालन पर कार्रवाई
उदयपुर 21 जून 2025। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिले में दवा वितरण और मेडिकल स्टोर संचालन में अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए दो मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रतापनगर स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर और पुरोहितों की मादड़ी में आशीर्वाद मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि यह कार्रवाई जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर की गई है।
आरजीएचएस के तहत दवा बिक्री में अनियमितता
प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर पर आरजीएचएस (राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना) के अंतर्गत सीमा से अधिक दवाओं की बिक्री को लेकर अनियमितताएं पाई गईं। एडिशनल सीएमएचओ डॉ. रागिनी अग्रवाल और शरद पाटीदार ने मौके पर जांच की। प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी सामने आई, जिसके बाद पिछले तीन वर्षों के बिलों की विस्तृत जांच शुरू की गई है। जांच रिपोर्ट पूरी कर कलेक्टर को सौंपी जाएगी।
बिना लाइसेंस चल रहा था मेडिकल स्टोर, गलत दावे भी किए जा रहे थे
दूसरी बड़ी कार्रवाई पुरोहितों की मादड़ी स्थित आशीर्वाद मेडिकल स्टोर पर की गई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विक्रम सिंह और डॉ. प्रणव भावसार की जांच में सामने आया कि यह मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस संचालित हो रहा था।
शिकायत के अनुसार, स्टोर के बाहर यह दर्शाया गया था कि तीन डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है, लेकिन हकीकत में स्वयं मेडिकल स्टोर संचालक ही चिकित्सा परामर्श दे रहा था। ईसीजी सहित अन्य जांच सेवाएं और डेंटल क्लिनिक संचालन की जानकारी भी बिना अनुमति के दी जा रही थी।
जांच में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद स्टोर को सीज कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. आदित्य ने बताया कि नियमानुसार स्टोर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।