×

गोगुंदा में बच्ची के बाद झाड़ोल में एक और व्यक्ति शिकार बना लेपर्ड का

2024 में उदयुपर ज़िले में अब तक कुल 11 लोगों की मौत लेपर्ड के हमले में मौत हो चुकी है

 

उदयपुर 26 सितंबर 2024। जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों लेपर्ड का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जहां तीन दिनों में गोगुन्दा क्षेत्र में एक के बाद एक लोगों को मौत के घाट उतरने के बाद फारेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा लगाए गए पिंजरों में 2 लेपर्ड पकडे गए थे और क्षेत्र के लोगों ने राहत भरी सांस ली ही थी कि अचानक बुधवार रात गोगुन्दा के ही मजावद इलाके में लेपर्ड ने एक 6 साल की बच्ची सूरज को उस वक्त निशाना बना लिया जब वह अपने घर के पास के एक नाल में हाथ मुँह धो रही थी।  

लेपर्ड उसे सब के सामने से उठा कर लगाया। वहां खड़े कुछ अन्य बच्चो ने तुरंत इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी जिस पर उसके परिजनों और गांव के लोगों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया और देर रात उन्हें बच्ची की लाश घटनास्थल से कुछ दुरी पर झाड़ियों में मिली, बच्ची का एक हाथ कटा हुआ मिला और साथ ही उसके चेहरे को भी लेपर्ड ने खा लिया था।  

इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई, जानकारी मिलने पर फारेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी, थानाधिकारी, एसडीएम सभी मौके पर पहुंचे, घटना से नाराज लोगों ने फारेस्ट डिपार्टमेंट को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया और जल्द लेपर्ड को पकड़ने की मांग की। 

तो वहीँ दूसरी ओर उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र के समनिया फला इलाके में एक और ऐसी ही एक घटना सामने आई जिसमे एक लेपर्ड ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति शंकर गमेती को अपना शिकार बना लिया।  बताया गया की लेपर्ड ने शंकर पर हमला उस वक्त किया जब वो पास के जंगल में लकड़ियों बीनने गया था। शंकर की मृत्यु के बाद ग्रामीण इस घटना से नाराज हो गए और  मृतक के परिजनों के लिए उचित मुआवजे और लेपर्ड को जल्द पकड़ने की मांगी को लेकर धरने पर बैठ गए और मृतक की लाश को भी मोके से उठाने से मना कर दिया।  

गौरतलब है की इन दोनो घटनाओं को मिला कर साल 2024 में उदयुपर ज़िले में अब तक कुल 11 लोगों की मौत लेपर्ड के हमले में मौत हो चुकी है।  

बुधवार रात को हुई घटना को लेकर डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ़ फारेस्ट (डीसीएफ) अजय चित्तोड़ा ने कहा की फिलहाल इस मामले की जांच अभी जारी है, बच्ची के चेहरे का कुछ हिस्सा खाया गया है लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की यह हरकत लेपर्ड की ही है, हो सकता है की किसी हाईना ने बच्ची का गोश्त खाया हो या फिर किसी और जानवर ने। फिलहाल इस मामले की जाँच की जा रही है, 4 नए पिंजरे और ट्रैप कैमरे भी इस इलाके में लगाए गए है, मामले की जाँच के तथ्य सामने आने के बाद ही यह बात कही जा सकती है कि ये लेपर्ड की ही हरकत है। 

उदयपुर में हुए लेपर्ड के हमले 

30 मई 2024 को ढाई साल की बच्ची की हत्या राजसमंद के देलवाड़ा में। 

24 जून को उदयपुर के झाड़ोल में 55 वर्षीय लक्ष्मी मीणा पर हमला कर हत्या जब वह पास के जंगल में लकड़ियां बीन ने गई थी। 

29 जून को राजसमंद के राजनागसर में 45 वर्षीय रण  सिंह नमक व्यक्ति पर हमला कर उसकी  हत्या। 

16 अगस्त 2024 उदयपुर के फलासिया में भी एक 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसकी हत्या करना। 

26 अगस्त 2024 को राजसमंद की रहने वाली 35 वर्षीय एक महिला रकमा  बाई की हत्या करना। 

8 सितम्बर को उदयपुर के झाड़ोल की रहने वाली 40 वर्षीय ग्रामीण महिला मीराबाई पर अकेला पाकर हमला कर  उसकी हत्या करना। 

19 सितम्बर 2024 को गोगुन्दा इलाके में कमला नामक एक महिला की हत्या करना 

19 सितम्बर को  खोमाराम नमक 45 वर्षीय एक वक्ती पर हमला कर उसे मौत के घात उतरना।  

20 सितम्बर को गोगुन्दा इलाके में खेत पर काम कर रही हमेरी  नमक महिला पर हमला कर उसकी हत्या करना। 

25 सितम्बर 2024 की रात गोगुन्दा में एक 6 वर्षीय बच्ची सूरज पर हमला कर उसकी हत्या करना। 

26 सितम्बर दोपहर करीब 3 बजे 50 वर्षीय झाड़ोल निवासी शंकर लाल गमेती पर हमला कर  उसे मौत  के घाट उतरना।