{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जयपुर हादसे में उदयपुर के दो लोगो की मौत 

लेकसिटी ट्रैवल्स के ड्राइवर शाहिद  और बस में सवार फैज़ान की मौत, खलासी का अब तक नहीं चला पता 

 

उदयपुर 22 दिसंबर 2024। जयपुर के भांकरोटा में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में उदयपुर से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस चपेट में आ गई थी। 

उदयपुर से लेकसिटी ट्रेवल की ये बस 34 यात्रियों को लेकर जयपुर जा रही थी। इस हादसे में बस सवार 21 लोग सुरक्षित हैं, लेकिन बाकी लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है। इतना ही नहीं बस के कंडक्टर चित्तौड़गढ़ निवासी कालूराम के बारे में भी किसी तरह की सूचना नहीं है। इस बस के ड्राइवर शाहिद की मौत हो चुकी है।

जब ये हादसा हुआ तब दोनों यात्री देवीलाल मीणा (34) और इशताक खान (32) खिड़की तोड़कर बाहर निकले और 10 लोगों को बचाकर पास के खेतों में भागे ।

सलूंबर के सराड़ा निवासी देवीलाल मीणा इस बस से जयपुर जा रहे थे। वे जयपुर में मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा लगा जैसे मौत के मुंह से निकलकर आए मेरी (देवीलाल मीणा) बस में अपर की 3 नंबर स्लीपर सीट थी। मैं लेटा हुआ था। अचानक तेज धमाके के साथ आवाज आई। उठा तो आग का गोला बस में फैल चुका था। ऊपर वाली सीट से नीचे उतरता तो शायद जिंदा नहीं बच पाता। मैंने तुरंत खिड़की का कांच तोड़ा और कूदकर बाहर आया।

इसके बाद इसी खिड़की से बाकी लोग एक के बाद एक नीचे कूदकर अपनी जान बचाने लगे। एक महिला के हाथ में उसका बच्चा था तो उसने खिड़की से बच्चे को फेंका, हम लोगों ने उसे पकड़ लिया। खिड़की से दो तीन महिलाओं समेत 10 लोग बाहर निकले। इनमें कुछ लोगों को कूदते वक्त चोट लग गई। कुछ लोग झुलस भी गए थे। जैसे-जैसे लोग बस से बाहर निकले पास के खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। बस में सवार बाकी लोग कहां से निकले और कैसे बाहर आए कुछ पता नहीं। मेरा बैग और जूते जल गए। लोग सामान की परवाह किए बिना अपनी जान बचाते हुए नजर आए। हम खेतों में खड़े होकर देख रहे थे कि कैसे लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे हम लोग मौत के मुंह से निकलकर आए हैं।

वहीँ जयपुर में हुए भीषण हादसे में उदयपुर के रहने वाले फैजान की भी इलाज के दौरान मौत हो गई जिनका शव शनिवार शाम उनके घर उदयपुर सवीना में पहुंचा जहां उनके सबका अंतिम संस्कार किया गया।  

जानकारी के अनुसार मृतक फैजान के पिता ऑटो चालक है और फैजान अपने ननिहाल जयपुर जाने के लिए बस में उदयपुर से बैठा था लेकिन ननिहाल पहुंचने से पहले ही रास्ते में हादसा हो गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और दौरान इलाज शनिवार को उनकी मृत्यु हो गई।