UCCI: आशीष छाबडा मानद महासचिव एवं हसीना चक्कीवाला मानद कोषाध्यक्ष मनोनीत
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक आयोजित
उदयपुर 10 जून 2025। उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री की वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक मनीष गलुण्डिया की अध्यक्षता में यूसीसीआई भवन के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में आयोजित की गई। बैठक में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में वर्ष 2025-2026 के लिए आशीष छाबडा को यूसीसीआई का मानद महासचिव मनोनीत किया गया। विगत कई वर्षों से यूसीसीआई में सक्रिय आशीष छाबडा यूसीसीआई की कार्यकारिणी समिति में कई बार सदस्य निर्वाचित हुए हैं तथा यूसीसीआई की टूरिज्म एंड अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर सब कमेटी के चेयरमैन का पद का दायित्व भी संभाल चुके हैं।
बैठक में कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी समिति के चुनाव में रिक्त रहे पदों पर सदस्यों का निर्वाचन किया गया। महिला सदस्य वर्ग में क्वालिटी मार्बल एक्सपोर्ट इंडिया की हसीना चक्कीवाला का निर्वाचन किया गया।
बैठक के अजेंडानुसार वर्ष 2025-2026 के लिए कार्यकारिणी समिति में दो सदस्यों राजेन्द्र चण्डालिया एवं आशीष छाबडा का सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सहवरण किया गया। नवनियुक्त मानद महासचिव आशीष छाबडा तथा मानद कोषाध्यक्ष हसीना चक्कीवाला ने उनके मनोनयन के लिए सभी कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने कार्यकारिणी समिति की बैठक में उद्योगों की समस्याओं के निराकरण का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उद्योग एवं व्यवसाय के हित में कल्याणकारी नीतियां जारी करवाये जाने के लक्ष्य के साथ यूसीसीआई कार्य करेगी।
अंत में कार्यकारिणी समिति की बैठक की कार्यवाही का समापन करते हुए मानद महासचिव आशीष छाबडा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।