{"vars":{"id": "74416:2859"}}

UCCI द्वारा युवाओं को रोजगार हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण

रोजगार के नए अवसर

 

उदयपुर 15 अक्टूबर 2025। उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (UCCI) द्वारा उदयपुर संभाग की इंडस्ट्रीज़ को ट्रेंड मैनपावर मुहैया करवाने एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मेवाड-हारमनी वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (HMVTC) का संचालन किया जा रहा है। 

वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में जर्मनी की विश्वस्तरीय कम्पनी टीयूवी राइनलैंड एवं जनरेशन इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत “सोलर पीवी इन्स्टालर“ ट्रेड का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया एवं वीटीसी चेयरमैन हंसराज चौधरी ने प्रशिक्षण किट एवं टी-शर्ट प्रदान किए। 

कार्यक्रम के दौरान UCCI के पदाधिकारियों, टीयूवी राइनलैंड एवं जनरेशन इंडिया फाउंडेशन के अधिकारियों ने सौर ऊर्जा के उज्ज्वल भविष्य, उसके तकनीकी पहलुओं तथा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर UCCI के अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया एवं स्टैंडिंग कमेटी ऑन वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के चेयरमैन हंसराज चौधरी ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण में भाग लेने तथा सौर ऊर्जा क्षेत्र में करियर निर्माण के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने प्रतिभागियों को भविष्य में नौकरी एवं स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन टीयूवी राइनलैंड द्वारा किया गया, जो गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विख्यात संस्था है। इस अवसर पर टीयूवी राइनलैंड - राजस्थान के प्रभारी लोकेन्द्र पंड्या, टीयूवी राइनलैंड के उदयपुर सेंटर के मैनेजर दिनेश शर्मा, प्रशिक्षक पियूष एवं पुष्कर सहित पूरी टीम उपस्थित थी।