{"vars":{"id": "74416:2859"}}

UDA ने बेड़वास में नाले से अतिक्रमण हटाया 

आयुक्त राहुल जैन के निर्देश एवं तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में की कार्यवाही 

 

उदयपुर, 3 मई 2025 — प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन के निर्देश एवं तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में बेड़वास क्षेत्र में प्राधिकरण की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

राजस्व ग्राम बेड़वास की आराजी संख्या 1074 पर स्थित नाले को मिट्टी व सीमेंटेड पाइप डालकर अवरुद्ध कर दिया गया था, तथा कच्ची सड़क का निर्माण भी किया जा रहा था।

इस अवैध निर्माण को लेकर कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

टीम ने मौके पर पहुंचकर अवरोध को हटाया और नाले को पुनः सुचारू रूप से बहाल किया। इस कार्रवाई में भू-अभिलेख निरीक्षक प्रतापसिंह राणावत, राजेश मेहता,  ललित पटेल तथा होमगार्ड जाप्ता भी शामिल रहे। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।