{"vars":{"id": "74416:2859"}}

RK Circle पर UDA की बड़ी कार्रवाई, 35 से अधिक अवैध दुकानें सीज

आयुक्त राहुल जैन के निर्देश पर चली कार्रवाई
 

उदयपुर 10 अक्टूबर 2025 - उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने शुक्रवार को शहर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आरके सर्कल चौराहे पर अवैध रूप से बनी करीब 35 से अधिक दुकानों को सीज किया गया।

कार्रवाई UDA आयुक्त राहुल जैन के निर्देश पर की गई, जिसमें प्राधिकरण के अधिकारी, बड़ी संख्या में पुलिस बल और होमगार्ड के जवान मौके पर मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।

सूत्रों के अनुसार, आर के सर्कल चौराहे पर लंबे समय से अवैध रूप से दुकानों का संचालन किया जा रहा था। बार-बार नोटिस देने के बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाए गए, जिसके बाद यूडीए ने सख्ती दिखाते हुए यह कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने मौके पर UDA अधिकारियों से चर्चा भी की।

हालांकि, प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल अनाधिकृत कब्जों और अवैध निर्माणों को हटाने के लिए की जा रही है, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था और सौंदर्य दोनों को बनाए रखा जा सके।

UDA अधिकारियों ने बताया कि शहर में चल रहे अवैध निर्माणों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा, और भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जाएगी।