UDA ने होटल की नव निर्मित ईमारत को सीज किया
नाले पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाया जा रहा था
Feb 11, 2025, 16:30 IST
उदयपुर 11 फ़रवरी 2025 । उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को गोवेर्धन विलास इलाके में सबरी सरस डेरी के पास बन रही होटल की नव निर्मित ईमारत को सीज किया गया।
उदयपुर विकास प्राधिकरण के अभिनव शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार उनकी टीम को बन रहें ईमारत के मालिक द्वारा नाले पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाया जा रहा था, साथ ही इतना अतिक्रमण से सड़क सकड़ी हो जाने से एक्सीडेंट जोन बन गया था। जिस पर आए दिन एक्सीडेंट होने लगे।
प्राधिकरण की टीम को अतिक्रमण की जानकारी मिलने पर मंगलवार दोपहर प्राधिकरण का अतिक्रमण विरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा और ईमारत को सीज करने की कार्यवाही को अंजाम दिया।