×

कलेक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता
 

आकाशीय बिजली गिरने से घायल युवक को तुरंत तहसीलदार की गाड़ी में अस्पताल भिजवाया

 

उदयपुर 11 सितंबर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने रविवार को संवेदनशीलता दिखाते हुए आकाशीय बिजली गिरने से घायल एक युवक को तुरंत तहसीलदार की गाड़ी में चिकित्सालय हेतु रवाना किया और परिजनों को ढाँढ़स बँधाया। कलेक्टर तारचंद मीणा कोटड़ा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करने के पश्चात कोटड़ा से पानरवा मार्ग पर थे। इस दौरान पाथरवाड़ी गाँव में अचानक ही कुछ ग्रामीणों की भीड़ देख अपनी गाड़ी रुकवाई।

ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ लक्ष्मण नामक एक युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई है जब वह मवेशी चारा रहा था एवं इस हादसे में तीन मवेशियों की मृत्यु भी हो गई है। इस पर कलेक्टर ने देखा कि लक्ष्मण अचेत पड़ा था और परिजन विलाप कर रहे थे। कलेक्टर ने बिना विलंब करते हुए तुरंत तहसीलदार की गाड़ी में घायल लक्ष्मण को रखवाया और तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के स्टाफ से भी बात कर त्वरित गति से इलाज करने के निर्देश दिए।