{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कोरोना अपडेट - अप्रैल के 11 दिनों में 5 पॉजिटिव मिले

आज 1 पॉजिटिव मिला, एक्टिव केस की संख्या 3 

 

कुल संक्रमितों की संख्या 74272

उदयपुर 11 अप्रैल 2022 ।  अप्रैल माह के 11 दिनों में कोरोना के कुल 5 मरीज़ संक्रमित पाए गए।  यह सभी पांच मरीज़ शहरी क्षेत्र से पाए गए है।  खास बात यह है की अप्रैल के किसी भी दिन 1 से ज़्यादा मरीज़ नहीं मिला।  सबसे पहले 1 अप्रैल को, उसके बाद 3 अप्रैल को, 5 अप्रैल, 7 अप्रैल और आज 11 अप्रैल को 1-1 मरीज़ संक्रमित मिला।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज कुल 112 मरीज़ की सैंपलिंग रिपोर्ट मिली जिसने से 111 नेगेटिव और 1 पॉजिटिव पाया गया। वही आज किसी मरीज़ की रिकवरी नहीं हुई है। 

अप्रैल माह में कुल 7 मरीज़ रिकवर भी हुए है हालाँकि अब भी 3 मरीज़ होम आइसोलेशन में है जबकि अस्पताल में अब कोई मरीज़ भर्ती नहीं है। तीसरी लहर में अब तक कुल 17867 मरीज़ पाए गए जिनमे से नए मरीज़ो की संख्या 12409 जबकि क्लोज कांटेक्ट की संख्या 5458 रही है। वहीँ शहरी क्षेत्र से 11276 और ग्रामीण क्षेत्र से 6591 मरीज़ पाए गए है। 

कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 74,272 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 73,494 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 3 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना से कुल मौत की संख्या 776 है।