{"vars":{"id": "74416:2859"}}

"आओ मंदिर चले न्यास” ने मूर्तियों के ससम्मान विसर्जन की मांग की

ज़िला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन 

 

उदयपुर 7 अक्टूबर 2025। “आओ मंदिर चले न्यास” उदयपुर ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शहर में पूजित मूर्तियों का ससम्मान विसर्जन कराया जाए। 

न्यास ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हाल ही में गणेश व नवरात्रि महोत्सव के दौरान स्थापित प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु उचित व्यवस्था नहीं होने से श्रद्धालुओं को असुविधा हुई।गंदे जलकुंडों के कारण कई मूर्तियाँ विसर्जन नहीं हो सकीं और बाद में नगर निगम ने उन्हें मादड़ी फायर स्टेशन परिसर में रख दिया, जहाँ उनकी स्थिति दयनीय है।

न्यास ने इसे धार्मिक आस्था को आहत करने वाला बताया और भविष्य में स्वच्छ व व्यवस्थित विसर्जन कुंडों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।