×

उदयपुर के तीन कलाकारों ने जीते पुरूस्कार

अखिल भारतीय नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता

 

उदयपुर। ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से शिमला के कालीबाड़ी ऑडिटोरियम में आयोजित 5 दिवसीय 68 वें अखिल भारतीय नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता में उदयपुर के तीन कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न केटेगरी में पुरूकार जीत शहर का नाम रोशन किया।

सुर संगम की रेणु गोरेर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उदयपुर की श्रीमती सीमा पाल ने जुनियर केटगरी में द्वितीय स्थान, मैत्रेयी पालीवाल ने द्वितीय स्थान एवं सीनियर केटगरी में सौम्या मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस संस्था के अध्यक्ष भाभी जी घर पर है सीरियल में तिवारी जी की भूमिका निभानें वाले कलाकार रोहिताश्व गौड़ हैं। प्रतियोगिता में देश के 20 राज्यों से 1000 कलाकारों ने भाग लिया, जिसमें 400 से ऊपर नृत्य प्रतियोगिता एवं 24 नाटक थे, जिसमें सुर संगम डांस एवं मयुजिक एकेडमी उदयपुर के कलाकारों ने भाग लिया था।