उदयपुर बार एसोसिएशन चुनाव 13 दिसंबर को
इसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी और इसी दिन परिणामों की घोषणा की जाएगी।
उदयपुर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के लिए 13 दिसम्बर को चुनाव होने जा रहे है। अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अध्यक्ष सहित अन्य सभी पदों के प्रत्याशियों ने बुधवार को न्यायालय परिसर में स्थित उदयपुर बार एसोसिएशन के सभागार में आमनेकृसामने कार्यक्रम में अपनी बात रखी।
अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशी मंच पर मौजूद थे। अध्यक्ष पद के लिए सत्येन्द्र सिंह सांखला, चेतनपुरी गोस्वामी, शिव उपाध्याय, संदीप श्रीमाली, चन्द्रभान सिंह शक्तावत चुनाव मैदान में हैं।
इन्होंने एक एक कर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ साथ युवा अधिवक्ताओं के सामने अपने विचार रखे। इसके अलावा उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, वित्त सचिव सहित पुस्तकालय सचिव के प्रत्याशियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बता दे कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा, इसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी और इसी दिन परिणामों की घोषणा की जाएगी।