×

Udaipur BAR ASSOCIATION की कार्यकारिणी वर्ष 2025 के चुनाव 13 दिसम्बर को

 

उदयपुर,15 नवंबर 2024-  बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी वर्ष 2025 के चुनाव  हर साल की तरह इस साल भी 13 दिसम्बर को होने जा रहा है। 

पूरी चुनाव प्रक्रिया जिसमे मनोनयन पत्र जारी करने, मनोनयन पत्र प्राप्त करने, मनोनयन पत्रों की जांच करने, मनोनयन पत्रों की जांच उपरान्त वैध सूचि का प्रकाशन करने, नाम वापसी आवेदन पत्र जारी करने, नाम वापसी आवेदन पत्र प्राप्त करने, नाम वापसी पश्चात् अंतिम सूचि का प्रकाशन करने, मतदान के दिन मतदान की सम्पूर्ण व्यवस्था देखने, मतगणना करवाने एवं मतगणना पश्चात् चुनाव परिणाम घोषित करने) सम्पन्न करवाने के लिए एडवोकेट सुरेश चन्द्र द्विवेदी एवं राजेश कुमार उपाध्याय को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।