{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर ने धूमधाम मनाया क्रिसमस का पर्व 

चेतक स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च में हुई मुख्य आराधना

 

उदयपुर, 25 दिसंबर 2024 - शहर में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया । चेतक स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च में हुई मुख्य आराधना उदयपुर शहर में बुधवार को प्रभु यीशु के जन्मदिन पर क्रिसमस पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। चेतक सर्कल स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च में मुख्य आराधना सुबह करीब साढ़े 9 बजे हुई।

जिसमें फादर इमानुएल डामोर ने क्रिसमस पर शांति और भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर चर्च में प्रभु यीशू की झांकी लगाई गई। बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे। आपस में मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी और आराधना में शामिल हुए।

क्रिसमस को लेकर बच्चों से लेकर बडों तक में उत्साह देखने को मिला। कई बच्चे सांता क्लॉस के रूप में नजर आए। बड़ों ने भी सांता का वेश धारण कर बच्चों को गिफ्ट बांटकर उत्साह और दोगुना कर दिया। गिरिजाघरों में प्रभु यीशू मसीह के जन्म की खुशी के गीत गाए गए।